हरिद्वार। आकांक्षी जनपद । Aspirational District हरिद्वार के सी0एस0आर0 मद के अन्तर्गत स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं को 200 सिलाई मशीन दिये जाने एवं शिक्षा स्तर को बढावा दिये जाने हेतु जनपद हरिद्वार के 47 स्कूलों को प्रत्येक स्कूल को 01 स्मार्ट क्लास दिये जाने हेतु कुल अंकन 73.16 लाख की धनराशि आवंटित किये जाने के अनुबन्ध पर आज दिनांक 26.11.2019 को श्री संतोष कुमार त्रिपाठी, महाप्रबन्धक ए0एण्ड0डब्लू, सी0सी0, सी0एस0आर0 एवं श्री राकेश रोशन वरिष्ठ प्रबन्धक सी0सी0 एण्ड सी0एस0आर0 इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड पानीपत के साथ आंकाक्षी जनपद के नोडल अधिकारी (मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार) श्री विनीत तोमर द्वारा आकांक्षी जनपद के परियोजना निदेशक, मुख्य शिक्षाधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी हरिद्वार की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये गये।
अनुबन्ध के अनुसार यह कार्य इसी वित्तीय वर्ष 2019-20 में पूरे किये जायेंगे। मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार ने आई0ओ0सी0एल0 का अभार प्रकट किया और कहा कि हरिद्वार जिले को इस धनराशि से बहुत मद्द मिलेगी। श्री सन्तोष कुमार त्रिपाठी ने इस पुण्य कार्य हेतु मुख्य विकास अधिकारी महोदय का धन्यवाद दिया और कहा कि इण्डियन ऑयल हमेशा इस तरह के कार्यों में अपना सहयोग देता है और आगे भी देता रहेगा।
73.16 लाख की धनराशि आवंटित किये जाने के अनुबन्ध में हस्ताक्षर किये गये