हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपेंद्र कुमार चैधरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बाल अधिकारों का संरक्षण तथा बच्चों के हितों की सुरक्षा दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण बैठक रोशनाबाद सभागार में ली। जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति सहित अनेक विभागों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी नेे बाल अधिकार संरक्षण और बालकों के हितों को सुरक्षित बनाये रखे जाने के लिए जनपद में लगने वाले विभिन्न विभागीय सहायता शिविरों की जानकारी दी। सभी आकांक्षी जनपदों सहायता शिविर आयोजित किये जायेंगे। हरिद्वार में भी समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, भिक्षावृत्ति, हिंसा, उत्पीड़न आदि के प्रति विभागों द्वारा विशेष जागरूकता शिविर लगाकर कुरितियों की समाप्ति के लिए प्रयास किये जायेंगे। यह शिविर आगामी 13 दिसम्बर से क्रमवार रूप से विभिन्न दिवसों में रोशनाबाद कलेक्टेªट परिसर में लगाये जायेंगे। शिविरों की व्यापक सूचना ग्रामीण क्षेत्र तक प्रचारित करने का दायित्व जिला पंचायतिराज विभाग, विद्यालयों तथा आंगनबाडी कंेद्रो के माध्य से करेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कहीं भी बाल अधिकारों के उलंघ्घन की घटना को गंभीरता से लिया जाये। बच्चों के काननू हितों की रक्षा के लिए पुलिस विभाग विशेष सतर्कता बरते।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री केके मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीमती सरोज नैथानी, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री आनंद अग्रवाल, सिटी मजिस्टेªट श्री जगदीश लाल, किशोर न्याय बोर्ड, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री आरएस बर्थवाल, सदस्य हरिद्वार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के....विशेष गृह अधीक्षक श्री दीक्षित सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बाल अधिकारो की सुरक्षा दृष्टिगत एक बैठक