जिलाधिकारी व् एसएसपी ने पवित्र छड़ी यात्रा मैं शामिल संतों का माल्यार्पण किया

जिलाधिकारी श्री दीपेंद्र चौधरी व् एसएसपी  सैंथिल अबुदई ने आज चार धाम व् उत्तराखंड के विभिन्न तीर्थों के भ्रमण के पश्चात् हरिद्वार आगमन पर चंडी पुल  स्थित पुलिस चौकी मोड़ पर  जूना अखाडा की पवित्र   छड़ी का पुष्पवर्षा व् माल्यार्पण  कर  भव्य स्वागत किया ,जिलाधिकारी जी व् एसएसपी महोदय ने पवित्र छड़ी यात्रा मैं शामिल कर संतों का माल्यार्पण कर व् शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर जूना अखाडा के संरक्षक हरी गिरी ,सभापति प्रेमगिरि ,श्री महंत विद्यानंद सरस्वती ,श्री महंत केदार पूरी,श्री महंत महेश पूरी पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह,एसडीएम कुसुम चौहान ,सीओ अभय सिंह आदि मौजूद रहे