हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास योजना (होम स्टे) विकास योजनान्तर्गत जिला स्तरीय क्रियान्वयन, अनुश्रवण एवं चयन समिति की बैठक एवं साक्षात्कार कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद हरिद्वार में आयोजित हुए।
बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल ने अवगत कराया कि पर्यटन सेक्टर में अधिक से अधिक स्वरोजगार के अवसर सुलभ कराने एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा संचालित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजनान्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जनपद हेतु 22 लाभार्थियों के चयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके अंतर्गत निर्धारित 50 प्रतिशत वाहन मद व 50 प्रतिशत गैरवाहन मद की योजनाओं में 11 वाहन मद एवं 11 गैरवाहन मद की योजनाओं को चयनित किया जाना है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 12 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 10 वाहन मद एवं 02 गैर वाहन मद के हैं। इसके अतिरिक्त राज्य में पर्यटन उद्योग को विकसित करने एवं स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से नगर निगम क्षेत्र को छोड़कर सम्पूर्ण प्रदेश में दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 13 होम स्टे पंजीकृत किये जा चुके हैं।
बैठक में जिला स्तरीय योजना क्रियान्वयन, अनुश्रवण एवं चयन समिति द्वारा आवेदनकत्ताओं के साक्षात्कार उपरांत कुल 10 आवेदनकर्त्ताओं के आवेदन को राजसहायता हेतु अनुमोदन किया गया, जिनमें 08 वाहन मद, 01 गैर वाहन मद तथा 01 आवेदन होम स्टे योजना हेतु स्वीकृत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने समिति के सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारी स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली समस्त योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें एवं पात्र व्यक्तियों को ही इन योजनाओं से लाभान्वित करें। योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतें।
इस अवसर पर चयन समिति के सदस्य अग्रणी जिला प्रबन्धक, पंजाब नेशनल बैंक श्री ए.के. झा, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्रीमती अंजनी रावत नेगी, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड श्री अमित भंडारी एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा.) श्री मनीष तिवारी उपस्थित थे।
मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास योजना