हरिद्वार। नगर निगम रूड़की निर्वाचन क्षेत्र नगर निगम रूड़की के नगर प्रमुख पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को आज दिनांक 07.11.2019 को प्रतीक चिन्ह आवंटन किया गया। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मयंक गुप्ता को चुनाव चिन्ह कमल, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राजेन्द्र कुमार को हाथी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रिशु सिंह राणा को हाथ, आम आदमी पार्टी के अब्दुस्सलाम को झाडू, निर्दलीय आदेश त्यागी को डबल रोटी, निर्दलीय गौरव गोयल को वायुयान, निर्दलीय चन्द्र प्रकाश (बाटा) को अलमारी, निर्दलीय दीपक कुमार को बल्ला, निर्दलीय सुभाष सैनी को बस तथा निर्दलीय उम्मीदवार स्वाति कालरा को केतली चुनाव चिन्ह आविंटत किया गया।
इसके अतिरिक्त नगर निगम रूड़की के 40 वार्डों से सभासद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को भी प्रतीक चिन्ह आवंटित किये गये।
नगर निगम रूड़की के 40 वार्डों से सभासद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किये गये।