हरिद्वार। विजन 2020 के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर 07 स्वैच्छिक संगठनों द्वारा युवक/महिला मंगल दलों के 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं विद्यालय स्तर पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के सुचारू संचालन एवं समीक्षा हेतु अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) की अध्यक्षता में जिला व ब्लाक स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें युवा कल्याण अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी, डा0 हरिबल्लभ कुनियाल, सलाहकार एवं 07 स्वैच्छिक संगठन के प्रतिनिधियों सहित 20 प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया गया।
बैठक में आपदा प्रबन्धन अधिकारी द्वारा समस्त प्रतिभागियों को जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की ओर से बिन्दूवार विजन 2020 के तहत अद्यतन प्रगति आख्या से अवगत कराया गया तथा उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर युवक व महिला मंगल दल को प्रशिक्षित कर समुदाय में जागरूकता पैदा करना है व प्रशिक्षित प्रतिभागियो ंद्वारा आपदा की स्थिति में पहली प्रतिक्रिया तथा उन्हें आपदा प्रबन्धन बेसिक खोज-बचाव, प्राथमिक सहायता व ग्राम स्तरीय आपदा प्रबन्धन कार्ययोजना का ज्ञान हो सकें। विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं द्वारा आपदा की स्थिति में क्या करें, क्या न करें, की जानकारी प्रदान करना है। उन्हांेने बताया कि कार्यक्रम के तहत जनपद में पंजीकृत 442 युवक व महिला मंगल दलों को चरणबद्व ढंग से ग्राम पंचायत स्तर पर स्वैच्छिक संस्थाओं के सहयोग से 05 दिवसीय आपदा प्रबन्धन खोज-बचाव, प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण एवं आपदा के मध्येनजर वृक्षारोपण भूमि कटाव की रोकथाम हेतु आयोजन किया जायेगा। अभी तक 84 ग्रामों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है जोकि आगे भी जारी रहेगा।
जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा समस्त स्वैच्छिक संस्थाओं को ब्लाॅक स्तर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण से समन्वय एव सम्पर्क स्थापित करने व सक्रिय युवक व महिला मंगल दलो ंकी सूची प्राप्त करने का सुझाव दिया गयां
आपदा प्रबन्धन अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के बेहतर संचालन व मूल्यांकन हेतु समस्त स्वैच्छिक संस्थाओं को ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान, ग्राम स्तरीय अधिकारी एवं ब्लाक/ तहसील स्तर पर समस्त अधिकारियों से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम का सचांलन किये जाने हेतु उत्प्रेरित किया गया। युवा कल्याण, शिक्षा विभाग को पर्याप्त सहयोग देने हेतु अनुरोध किया।
विजन 2020 के तहत मंगल दलों के 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम