विषम परिस्थिति को छोड़कर किसी भी अधिकारी का अवकाश स्वीकृत न करने के निर्देश दिये-जिलाधिकारी

  हरिद्वार। उत्तराखण्ड विधानसभा का वर्ष 2019 का तृतीय सत्र दिनांक 04 दिसम्बर 2019 से विधानसभा भवन देहरादून में आहूत किया जाएगा। इस अवधि में अपेक्षित विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तथा विधानसभा से संबंधित अन्य वांछित कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अधिकारियों की मुख्यालय में उपस्थिति अनिवार्य करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने विषम परिस्थिति को छोड़कर किसी भी अधिकारी का अवकाश स्वीकृत न करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही सभी अधिकारी कार्यालय अवधि के उपरांत भी मुख्यालय/दूरभाष पर अपनी उपस्थिति बनाये रखेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी समय सम्पर्क किया जा सके।
निर्देशों का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित करने तथा यदि अपरिहार्य कारणों से मुख्यालय छोड़ा जाना अनिवार्य हो तब जिलाधिकारी की पूर्वानुमति आवश्यक रूप से प्राप्त करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने आदेशों की अवहेलना पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये।