हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 23 व 24 दिसम्बर 2019 को प्रातः 10ः00 बजे से राजकमल सांइंस एण्ड मैनेजमेंट कालेज बहादराबाद मे sustainable development goals विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।
शासन की ओर से सम्पूर्ण राज्य में उक्त विषय पर कार्यशाला का आयोजित की जायेंगीएजिसकी शुरुआत हरिद्वार जनपद से की जा रही है।
दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री मदन कौशिक मा0 कैबिनेट मंत्रीए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किया जायेगा तथा श्री नरेश बंसल मा0 उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री स्तर बीस सूत्री कार्यशाला एवं कार्यान्वयन समिति उत्तराखण्डए देहरादून द्वारा कार्यशाला की अध्यक्षता की जायेगी।
कार्यशाला में सम्बन्धित विभागों से शासन स्तरीय उच्चाधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा।
जिसमे एस0 डी0 जी0 जागरूकता स्थानीय स्तर पर मुद्दों का चिन्हीकरण तथा उनके निदानांे की अपेक्षित चर्चा की जायेगी और स्थानीय वित्तीय मानव संसाधन व तकनीकी संरचनाओं का चिन्हीकरण एवं सी0टू0एन0 माॅडल का उपयोग के सम्बन्ध मंेए एस0 डी0 जी0 योजनाए संरचनाए कार्यान्वयन हेतु रोडमेप विकसीत करना तथा स्थानीय निकायांेध्समितियों के सदस्यगणए सामुदाय आधारित संगठन व बुद्धीजीवी वर्ग की भागीदारी से जनपद स्तरीय विजन डाक्यूमंेट.2030 तैयार करना होगा। प्रकाश में आये मुद्दों और समस्याऐं एवं चुनौतियों को दूर करने हेतु सम्भावित निदान स्थानीय वित्तीय संसाधनांे ग्राम पंचायतोंए व जिला पंचायतोंए नगर पालिकाओंए नगर पंचायतोंध्जिला योजनाओंए राज्य योजनाओंए केन्द्र पुरोनिधानित तथा वाह्य साह्यतित आदि योजनाओं की स्थिति एवं तकनीकी संसाधनों की स्थिति का आंकलन किया जायेगा और उनके सी0टू0एन0 माॅडल के अनुसार उपयोग का आंकलन तथा तीन वर्षीय योजनाए वार्षिक कार्ययोजना एवं रणनीति तैयार की जायेगी।
कार्यदलों के निष्कर्ष के पश्चातए जनपद के लिए जनपद का विजन.2030 तैयार किया जायेगा। जनपद के विजन.2030 मे की जाने वली संस्तुतियों के आधार पर जनपद की आगामी जिला योजना तथा ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए रोड मैप तैयार किया जायेगा तथा इसी रोडमेप के आधार पर जनपद के सत्त विकास की दिशा प्रदान की जायेगी।
दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री द्वारा किया जायेगा