हरिद्वार में औद्योगिक आपदाओं की संवेदनशीलता के दृष्टिगत रासायनिक आपदा विषय पर माॅक अभ्यास

हरिद्वार। राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण भारत सरकार के सहयोग से राज्य आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा जनपद हरिद्वार में औद्योगिक आपदाओं की संवेदनशीलता के दृष्टिगत रासायनिक आपदा विषय पर माॅक अभ्यास के सम्बन्ध में आॅरयंटेशन कम काॅर्डिनेशन टेबल टाॅप एक्सरसाइज एंड माॅक एक्सरसाइज दिनांक 06, 16 तथा 17 जनवरी 2020 को देहरादून स्थित सीएस काॅॅन्फ्रेंस हाॅल सचिवालय देहरादून में आयोजित किया जाएगा।
ड्रिल का उद्देश्य औद्योगिक रासयनों में किसी प्रकार की विस्फोट तथा भूकम्प आदि के प्रभाव से रिसाव के बाद जनहानि को रोकने तथा कम करने के लिए उद्योगों तथा प्रशाासन की तैयारियों का जायजा लिया जायेगा।
माॅक में इस विषय पर अपनी तैयारी तथा रिस्पाॅस सिस्टम को परखने के लिए जिला प्रशासन, औद्योगिक इकाईयां, साामजिक प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त अभ्यास किया जायेगा।
इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी श्री कृष्ण कुमार मिश्र, आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ श्री वीसी गणनायक सहित अन्य अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपनी भूमिका समझी। आपदा प्रबंध विभाग की ओर से पुनः इस बैठक को समस्त नोडल आॅफसर तथा इंसीडिंट रिस्टपॅास टीम के साथ आयोजित किया जायेगा।