हरिद्वारअल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार में एक शिविर का आयोजन

आज दिनांक 27.12.2019 को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, हरिद्वार द्वारा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए हज हाउस पिरान कलियर में एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि हाजी फुरकान अहमद मा0विधायक उपस्थित रहे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डा0 बी0सी0कर्नाटक द्वारा उक्त शिविर में मुख्यमंत्री हुनर योजना, उच्च शिक्षा हेतु मौलाना आजाद ब्याज मुक्त ऋण योजना, कब्रिस्तान की चाहरदीवारी, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में निर्माण कार्य योजना, अल्पसंख्यक विकास निधि के अन्तर्गत निर्माण कार्य, अल्पसंख्यक समुदाय के कक्षा-10 व 12 में 60ः से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना तथा आई0ए0एस0, पी0सी0एस0 एवं पी0सी0एस0-जे तथा राष्ट्रीय स्तर परीक्षाओं हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना के विषय में लोगों को जानकारी दी गयी।
    मुख्य अतिथि मा0विधायक ने हज हाउस में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग कक्षाएं प्रारम्भ किये जाने हेतु कहां गया। इसके साथ ही मा0विधायक द्वारा अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के द्वारा सम्पादित कार्यो के विषय में लोगों को बताते हुए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यो की सराहना की गयी ।
    उक्त कार्यक्रम मे नाजिम त्यागी सभासद, दानिश साबरी सभासद, गुलशाद सिद्दिकी सभासद, इस्तकार प्रधान सभासद, अकरम साबरी सभासद, प्रवेज मलिक सभासद, दिलशाद सभासद श्री गुलशेर अली, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, हरिद्वार के कार्मिक आदि भी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में लगभग 170 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया