अपर जिला मजिस्ट्रेट/उपजिला निर्वाचन अधिकारी,हरिद्वार ने जानकारी देते हुये बतायाा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधान सभा निर्वाचन नामावलियों का 01 जनवरी,2020की तिथि के आधार पर दिनांक 16 दिसम्बर,2019से 15 जनवरी,2020 तक आलेख्य प्रकाशन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयो मे और समस्त मतदान केन्द्रों मे बीएलओ की उपस्थिति में निर्वाचक नामावलियों का निःशुल्क निरीक्षण किया जायेगा। ऐसे नागरिक जिन्होने 01 जनवरी,2020 को 18वर्ष या उससे अधिक आयु पूर्ण कर ली हो तथा निर्वाचक बनने की क्षमता रखता हो या फोटो पहचान पत्र मे या निर्वाचन नामावली में किसी भी प्रकार का संसोधन किया जाना हो तथा एक स्थान से दूसरी स्थान पर स्थान परिवर्तन कराना हो अलग अलग प्रारूप मे उनके आवेदन स्वीकार किये जायेगे। सभी प्रारूपों में मतदाता को सही सही भरवाने मंे बीएलओ पूर्ण सहयोग करेगें।
उन्होने संबंधित अधिकारियेा को निर्देशित किया कि अपने मतदेय स्थल के सभी निवासियों को घर घर जाकर कार्यक्रम के बारे मे अवगत कराये। कोई भी नागरिक जो 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूर्ण कर रहा हो वो छूटने न पाये।
कोई भी नागरिक जो निर्वाचक बनने की क्षमता रखता हो 18 वर्ष पूर्ण कर रहा हो वो छूटने न पाये- भारत निर्वाचन आयोग