कुम्भ मेला हरिद्वार-2021 को बेहतर बनाने के लिए आम जनता से सुझाव-कुंभ मेलाधिकारी

हरिद्वार। कुंभ मेलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत ने कुम्भ मेला, हरिद्वार-2021 को बेहतर बनाने के लिए आम जनता के सुझाव आमंत्रित किये हैं। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा है कि सभी नागरिक अपने सुझाव/प्रस्ताव कार्यालय मेलाधिकारी, मेला नियंत्रण भवन, हरिद्वार में किसी भी कार्य दिवस में उपलब्ध करा सकते हैं। सुझाव/प्रस्ताव ई-मेल आईडी yourview4kumbh2021@gmail-com  पर भी भेजे जा सकते हैं।
जिला सूचना अधिकारी