हरिद्वार। हरिद्वार। विजय दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्ण्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हरिद्वार में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कमाण्डर आमोद कुमार चैधरी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा वीर नारियों, विकलांग पूर्व सैनिकों तथा वीरता पदक प्राप्त पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।
समारोह में जनपद हरिद्वार में निवासित सेना से सेनानिवृत्त अधिकारियों, पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, पूर्व सैनिक आश्रितों, स्कूली बच्चों तथा एन सी सी के कैडेट्स ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। 1971 युद्ध के साक्षी नायब सूबेदार नारायण सिंह बिष्ट तथा नायक कुंवर सिंह नेगी भी समारोह में उपस्थित थे। सभी उपस्थित गणों ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना के वीर शहीदों के बलिदान को याद किया तथा 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी।
31 उत्तराखण्ड बटालियन एन सीसी के कैडेट्स द्वारा संस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कुमारी दिव्या धीमान ने मनमोहक नृत्य, वयोवृृद्ध पूर्व सैनिक कैलाश चन्द्र शर्मा तथा श्रीमती मिथलेश शर्मा ने अपने ओजस्वी गीतों से कार्यक्रम में समां बाधा। ले0 कर्नल स्व0 रंजीत सिंह पंवार, सेना मैडल के पिता श्री बहादुर सिंह पंवार जी द्वारा रू0 51000/-का चेक सैनिक कल्याण विभाग को भेंट किया गया।
इस अवसर पर कमाण्डर आमोद कुमार चैधरी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों के लिये चलाई जा रही विभिन्न कल्याण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही सभी पूर्व सैनिकों से आव्हान किया कि सभी पूर्व सैनिकों को जाति, वर्ग के समूहों से ऊपर उठकर एक भारतीय के रूप में राष्ट्रनिर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया।
विजय दिवस के अवसर पर हरिद्वार में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया