महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा दो महीने का कौशल प्रशिक्षण चलाया जा रहा है
 

 

हरिद्वार :  महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई तरह की पहल कर रही है। इसी कार्य को सहायक देने में बल दे रहे हैं कार्यक्रम रोशनी जो एचडीएफसी एरगो ईर्श्योरेंस व लोक भारती एजुकेशन सोसाइटी द्वारा चलाया जा रहा है । 

 ’रोशिनी’ में  प्रशिक्षित युवतियों के दीक्षांत समारोह का आयोजन हरिद्वार के गंगा सागर फार्म हाउस में आयोजित किया गया।   मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मनोनीत राज्य मंत्रीश सुशिल चौहान  व कंपनी की ओर से साहिल अरोड़ा (लर्निंग एंड डेवलपमेंट प्रमुख) ने 80 प्रशिक्षित युवतियों को  प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रतिभागियों को बधाई दी। श्री चौहान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से जरूरत मंद महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए साहिल अरोड़ा धन्यवाद के पात्र हैं। मौके पर साहिल अरोड़ा ने  कहा की जरूरतमंद महिलाओं को स्वास्थ्य सेवा उधोग में प्रशिक्षण के बाद रोजगार प्रदान कर स्वावलंबी बनना ही परियोजना ’रोशिनी’ का उद्देश्य है। यह कार्यक्रम पंजाब, उत्तराखंड, आंध्रप्रदेश और राजस्थान में भी चलाया जा रहा है अब तक 1200 से अधिक युवतियां इससे लाभान्वित हो चुकी है।  अगले पांच वर्षों में 10 हजार महिलाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार देने का प्रयास है। महिलाएं दो महीने की कक्षा और कौशल प्रशिक्षण के बाद अस्पतालों, नर्सिंग होम और अन्य स्वास्थ्य देखभाल इकाइयों में सामान्य कर्तव्य सहायक’ (जनरल ड्यूटी असिस्टेंट ) के रूप में काम करती हैं।  मौके पर  चंदन चौहान, जिला मंडल अध्यक्ष, आदित्या राज सैनी, जिला उपाध्यक्ष, भा ज पा प्रमोद शर्मा, पंचायत समिति अध्यक्ष, भी मौजूद थे। लोकभारती संस्था से श्री नितिन सेठ, हरमिन्दर  सिंह सहित प्रशिक्षित  युवतियां व अभिवाक  उपस्थित थे।