अल्पसंख्यक आयोग अल्पसंख्यक समुदाय की जनसमस्याओं को सुनेगें-सचिव उत्तराखण्ड

    हरिद्वार। सचिव उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग देहरादून ने जानकारी देते हुये बताया कि डाॅ आर0के0जैन, (मंत्री स्तर) मा0 अघ्यक्ष, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग, देहरादून द्वारा जनपद हरिद्वार के विकासखण्ड रूड़की में स्थिति रूड़की डिग्री काॅलेज, ग्राम लाठरदेवा शेख, आसफनगर रोड़, रूड़की में दिनांक 04-03-2020 को  समय 11ः00 बजे अल्पसंख्यक समुदाय के प्रस्तावित ‘‘जन जानकारी अभियान’’ में प्रतिभाग किया जाना है।
मा0 अघ्यक्ष, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग, ‘‘जन जानकारी अभियान’’ कार्यक्रम में अल्पसंख्यक (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन व पारसी) समुदाय की जनसमस्याओं को सुनेगें।