हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार श्री विनीत तोमर ने अवगत कराया कि राज्य सेक्टर योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के युवाओं (पुरूष व महिला) को फूड बे्रवरेज सर्विस फूड प्रोडक्शन एवं हाउसकीपिंग सम्बन्धित रोजगारपरक प्रशिक्षण, इस्टीट्यूट आॅफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टैक्नोलाॅजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशियन (आई0एच0एम0) देहरादून के माध्यम से 84 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण 10.03.2020 से कराया जाना प्रस्तावित है।
मुख्य विकास अधिकारी ने इस संबंध में समस्त विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने - अपने विकासखण्ड से वृहत प्रचार प्रसार एवं आवेदन प्राप्ति पश्चात् दिनांक 03 मार्च 2020 तक चयन कर, चयन सूची 04 मार्च 2020 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें। प्रत्येक विकास खण्ड से 02 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
अनुसूचित जाति के युवाओं रोजगारपरक प्रशिक्षण कराया जाना प्रस्तावित-मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार