हरिद्वार। गुरूवार दिनांक 20.02.2020 को प्रातः 10ः00 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय, खानपुर में बहुद्देशीय विधिक एवं जागरूकता शिविर के आयोजन किया जाएगा।
शिविर में श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों का पंजीकरण तथा समाज कल्याण द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण, हैल्प डेस्क लगाकर किया जायेगा। इसके अतिरिक्त वन विभाग, समाज कल्याण विभाग, राज्स्व विभाग, श्रम विभाग, कृषि विभाग, विद्युत विभाग, उद्यान विभाग, एवं खाध्य विभाग, खाध्य प्रसंस्करण विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग आदि विभागों द्वारा भी अपने अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी देने एवं विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध मे पात्र व्यक्तियों के पंजीकरण स्टाॅल लगाये जाने केे निर्देश दिये गये हैं।
गुरूवार खानपुर में बहुद्देशीय विधिक एवं जागरूकता शिविर के आयोजन किया जाएगा।