हरिद्वार दौड़ की प्रतियोगिता 24 एवं 25 विकासखण्ड स्तर तथा राज्य स्तर पर 28 व 29 फरवरी को किया जाएगा-युवा कल्याण अधिकारी

हरिद्वार। जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी हरिद्वार ने अवगत कराया कि मा0 मंत्री युवा कल्याण एवं खेल उत्तराखण्ड के आदेशानुसार खेल महाकुम्भ 2019 के अंतर्गत अण्डर - 19 आयु वर्ग बालक-बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ की विशेष प्रतियोगिता का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर दिनांक 24 एवं 25 फरवरी को तथा राज्य स्तर पर 28 व 29 फरवरी को किया जाएगा।
विकासखण्ड स्तर से चयनित सर्वश्रेष्ठ बालक एवं बालिका धावक का पूर्ण विवरण रिकार्ड टाइम के साथ अनिवार्य रूप से प्रतियोगिता की समाप्ति उपरांत मुख्यालय को भेजा जाएगा।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु विकासखण्ड स्तर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों एवं जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल हरिद्वार से सम्पर्क किया जा सकता है।