हरिद्वार के जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु मतदाता सूची तैयार कर ली गयी

 हरिद्वार। सी0 रविशंकर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (जि0यो0स0) हरिद्वार ने बताया कि जनपद हरिद्वार के जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन 2020 हेतु नगर निगम, हरिद्वार नगर निगम रूड़की, नगर पंचायत झबरेड़ा, नगर पालिका परिषद मंगलौर, नगर पालिका परिषद, शिवालिकनगर, नगर परिषद, लक्सर, नगर पंचायत पिरान कलियर, नग पंचायत, लण्ढौरा एवं नगर पंचायत, भगवानपुर के निर्वाचित सभासदों/सदस्यों की प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार मतदाता सूची राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार तैयार कर ली गयी है, जिसका अन्तिम प्रकाशन आज दिनांक 24.02.2020 को कर लिया गया है।