हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने अवगत कराया कि हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण एवं कुम्भ मेला प्रशासन द्वारा हरिद्वार शहर में समस्त सार्वजनिक भवनों/दीवारों पर चित्रकारिता किये जाने का प्रस्ताव प्रस्तावित है।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त विभागयी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विभागीय भवनों, संरचना, दीवार आदि पर यदि प्राईवेट एजेन्सी/व्यक्ति अथवा अन्य द्वारा लोक सम्पत्ति के रूप एवं सुन्दरता को हानि पहुंचायी गई है अथवा रंग पेंट करके लोक सम्पत्ति को विरूपित किया गया है अथवा विज्ञापन पत्रों को चस्पा किया गया है, तो उसे तत्काल हटवाने हेतु कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। यदि किसी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा नियत समय पर उक्तानुसार कार्यवाही नहीं की जाती है, तो उत्तराखण्ड लोक सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 2003 के अधीन प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के आदेश दिये।
विज्ञापन पत्रों को चस्पा किया गया तो तत्काल कार्यवाही होगी -जिलाधिकारी हरिद्वार