हरिद्वार अग्रिम आदेशों तक किसी भी धर्मशाला होटल, वेकेंटहालों मे शादी की बुकिंग नही जाए-अपरजिलाधिकारी

हरिद्वार- दिनांक 20 मार्च 2020- अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के0के0मिश्रा की अध्यक्षता मंे रोशनाबाद स्थित सभाकक्ष मंे होटल,धर्मशालाओं वेंकेटहाल के स्वामियों व प्रतिनिधियो के साथ कोरोना वायरस के संक्र्रमण की रोकथाम और बचाव के संबंध में बैठक ली। बैठक मंेे अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी होटल स्वामियों/प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिये गये है कि अग्रिम आदेशों तक किसी भी धर्मशाला होटल, वेकेंटहालों मंे शादी की बुकिंग नही जाए और बुकिंग हो गयी है तो उसे केंसिल करने का पूरा प्रयास किया जाए तथा केंसिल करने का कोइ शुल्क न लेकर सहयोग करंे। कोई शादी किन्ही कारणों वश केंसिल नही होती है ऐसी परिस्थिति में मात्र 50 व्यक्तियों की गेदरिंग की व्यवस्था हो।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस से कई देश प्रभावित हो रहे है और देश मे कोरोना वायरस से सक्रमित होने  वाले व्यक्तियों की संख्या में वृद्वि न हो। इसलिए जो निर्देश दिये जा रहे है उसका पालन करे अन्यथा कि स्थिति में उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अपने होटलों आदि मंेें सेनेटाइजर तथा हाथ धोने की व्यवस्था करेगे। किसी होटल,धर्मशाला में किसी संदिग्ध का पता चलता है तो उसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोल रूम को दे।
होटल धर्मशाला स्वामियो द्वारा अपर जिलाधिकारी को होने वाली आर्थिक तंगी से भी अवगत कराया। कहा कि ऐसे समय मे कर आदि की वसूली का दबाव न बनाया जाए।  इस पर अपर जिलाधिकारी ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। अवगत कराया कि हमारी एशोसियेशन की होने वाली बैठक में आगामी 22 तारिख को होटल धर्मशालाओं को बन्द करने का निर्णय लिया जायेगा।
बैठक मे जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल,होटल गार्डेनिया से श्री अनमोल मित्तल, होटल फरलेरा से मनीश बडोनी,होटल गंगेज रिवेरा से आर.आर.उपाध्याय सहित अन्य होटल,धर्मशाओं व वेेंकेटहालो के स्वामी, प्रतिनिधि उपस्थित रहे।