जनपद हरिद्वार में जिला योजना समिति के लिए प्रादेशिक निर्वाचन किया जाना है

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में समस्त नागर निकाय, नगर निगम हरिद्वार, नगर निगम रूड़की, नगर पंचायत झबरेड़ा, नगर पालिका परिषद मंगलौर, नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर, नगर पालिका परिषद लक्सर, नगर पंचायत पिरान कलियर, नगर पंचायत लण्ढौरा एवं नगर पंचायत भगवानपुर के निर्वाचित सभासदों/सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार, कुल 11 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है।
जिला योजना समिति के लिए प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर निगम हरिद्वार से 05, नगर निगम रूडकी एवं नगर पंचायत झबरेड़ा से 03, नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर एवं नगर पालिका परिषद लक्सर से 01, नगर पालिका परिषद मंगलौर से 01 तथा नगर पंचायत पिरान कलियर, लण्ढौरा एवं भगवानपुर से 01 सदस्य सहित कुल 11 सदस्यों को निर्वाचित किया जाएगा।
उक्त निर्वाचन के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (जि0यो0स0), हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर के जिलाधिकारी कार्यालय (कलेक्ट्रेट) कक्ष संख्या 356, 359, 343, 324 एवं 321 रोशनाबाद में नाम-निर्देशन पत्र दिनांक 13 मार्च 2020 पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक दिये जा सकते हैं।
नाम-निर्देशन पत्रों की जांच का काम जिलाधिकारी कार्यालय (कलेक्ट्रेट) कक्ष संख्या-356, 359, 343 324 एवं 321 रोशनाबाद में दिनांक 14 मार्च 2020 पूर्वाह्न 10ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जायेगा। यदि उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी वापस लेना चाहता है, तो वह दिनांक 16 मार्च 2020 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर ले सकता है।
यदि निर्वाचन में मतदान आवश्यक हो, तो मतदान दिनांक 18 मार्च 2020 को पूर्वाह्न 08ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे के बीच होगा, नागर निकायों के सदस्यों का मतदान प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार जिलाधिकारी कार्यालय (कलेक्ट्रेट) कक्ष संख्या-356, 359, 343, 324 एवं 321 रोशनाबाद हरिद्वार में सम्पन्न किया जाएगा एवं उसके उपरांत अपराह्न 03ः30 बजे से मतगणना प्रारम्भ की जाएगी।