कोरोना वायरस के कारण लेखपत्रों एवं विवाहों के पंजीकरण का कार्य स्थगित रहेगा।

 हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना वायरस के संक्र्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिसटेन्सिंग रखे जाने के क्रम में स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के निबंधन कार्यालयों में प्रतिदिन बडी संख्या में जनसामान्य का आगमन अपने विभिन्न कार्यो के प्रयोजन से होता है। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया है कि समस्त निबंधन कार्यालयों में दिनांक 20.03.2020 से दिनांक 25.03.2020 तक लेखपत्रों एवं विवाहों के पंजीकरण का कार्य स्थगित रहेगा।