कोरोना वायरस के कारण वरिष्ठ कोषाधिकारी और उपनिबंधक, फर्म, सोसाईटी एवं चिट्स द्वारा कार्यालय आने के स्थान पर फोन और ईमेल पर अपनी समस्या दर्ज करवाएं

   हरिद्वार। वरिष्ठ कोषाधिकारी हरिद्वार ने अवगत कराया कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत इस संक्रमण के पूर्ण नियंत्रण हेतु निरंतर सतर्कता व कार्यवाही की प्रबल आवश्यकता है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंनसिंग की सलाह दी गयी है।
इसी क्रम में पेेंशनरों/वरिष्ठ नागरिकों की विशेष सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद कोषागार हरिद्वार एवं उपकोषागार हरिद्वार/लक्सर से पेंशन आहरित करने वाले समस्त पेंशनरों की पेंशन सम्बन्धी समस्याओं/शिकायतों के निस्तारण हेतु दिनांक 31.03.2020 तक कोषागार में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के स्थान पर कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0135-2226641 एवं ई-मेल treas-har-ua@nic.in उपकोषागार हरिद्वार के दूरभाष नम्बर 0135-2226643 एवं ई-मेल treas-hrd-uk@nic.in तथा उपकोषागार लक्सर के दूरभाष नम्बर 0135-2226644 एवं ई-मेल treas-lak-uk@nic.in पर समस्या/शिकायत दर्ज कराने अथवा  पर शिकायत प्रेषित कर सकते है।


  उपनिबंधक, फर्म, सोसाईटी एवं चिट्स हरिद्वार ने अवगत कराया कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत इस संक्रमण के पूर्ण नियंत्रण हेतु निरंतर सतर्कता व कार्यवाही की प्रबल आवश्यकता है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंनसिंग की सलाह दी गयी है।
फर्म सोसाईटी एवं चिट्स हरिद्वार में पंजीकृत समितियों से सम्बन्धित कार्यों, पत्रावलियों के अवलोकन/शिकायतों के निस्तारण हेतु पंजीकृत समितियों के पदाधिकारी एवं सदस्य अपरिहार्य कारणों के अतिरिक्त कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के स्थान पर दिनांक 31 मार्च 2020 तक दूरभाष संख्या 9410322115 एवं ईमेल regfscddn@gmail.com   पर शिकायत प्रेषित कर सकते है।