हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारियों, प्रभारी अधिकारियों व सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है तथा कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गयी है, उनका सही ढंग से निवर्हन करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि जनपद हरिद्वार धर्म नगरी है, यहां यात्रियों के आवागमन को देखते हुए विशेष सतर्कता की आवश्यकता है। प्रत्येक अधिकारी जिस तरह चुनाव में अपनी ड्यूटी का निवर्हन करते हैं, उसी के अनुसार गठित टीम के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से कार्य करेंगे।
बैठक में जनपदीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए बैठक आयोजित की गयी