फुटकर विक्रेता और थोक विक्रेताओं के समय में अंतर होना चाहिए

कोरोना वायरस के कारण सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक की ही किराने की दुकानें खुली रहती है इसी वक्त फुटकर एवं थोक विक्रेता दोनों कि एक ही टाइमिंग बना रखी है जिसके कारण फुटकर विक्रेताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है फुटकर विक्रेता अपनी दुकान का सामान थोक विक्रेता से उसी वक्त कैसे ले सकते हैं जबकि 7:00 से 10:00 बजे तक का टाइम आम जनता के लिए बना रखा है इसलिए प्रशासन को सोचना चाहिए कि थोक विक्रेता और फुटकर विक्रेताओं का समय अलग अलग कर दिया जाए जिसके कारण का कालाबाजारी ना हो पाए यदि फुटकर विक्रेताओं के  के पास समान पर्याप्त मात्रा में होगा तो वह उसे अधिकतम रेट पर नहीं बेचेंगे