हरिद्वार। शहरी विकास मंत्री माननीय मदन कौशिक, जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सेंथिल अबुदई ने आज हरिद्वार बस अड्डे पहुंच यहां संचालित कार्यालयांे बस चालकों तथा आने जाने वाले यात्रियों को कोरोनो वायरस के संक्रमण से बचने तथा जनजागरूकता बढ़ाने के लिए हैण्ड सेनेटाइजर वितरित किये। श्री कौशिक ने बस स्टेशन जैसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी वर्ग के नागरिकों के लिए उचित मूल्य पर सेनेटाइजर उपलब्ध कराये जाने की बात कही।
जिला प्रशासन के इस कदम की आवाजाही वाले यात्रियों ने सराहना की