शिक्षा सचिव उत्तराखंड आर.मीनाक्षी सुंदरम के संज्ञान में आया है कि कुछ विद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को तत्काल शुल्क जमा करवाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है कोरोना वायरस के बचाव रोकथाम के दृष्टि गत जबकि संपूर्ण राज्यों में लोक डाउन किया गया है ऐसी स्थिति में इस प्रकार का कृत्य विद्यालय के प्रति उचित नहीं है इसलिए राज्य के समस्त शासकीय एवं अशासकीय निजी विद्यालयों से समस्त प्रकार के शुल्क जमा करवाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है स्थिति सामान्य होने तथा विद्यालय खुलने के बाद ही शुल्क जमा करवाने की कार्रवाई की जाए शिक्षा सचिव द्वारा कहा गया है कि इस प्रकार का कृत्य करने वाले विद्यालयों के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी