दो करोना पॉजिटिव केस ठीक हो गए हैं कल मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे - सीएमओ हरिद्वार

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार द्वारा अवगत कराया गया है कि मेला चिकित्सालय हरिद्वार में कारोना अस्पताल में 4 कोवीड पॉजिटिव व्यक्ति हैं सभी का स्वास्थ्य स्थिर है अस्पताल से आज दो को रोना पॉजिटिव व्यक्ति उम्र  24 वर्ष निवासी  उत्तर प्रदेश पॉजिटिव की सूचना 18- 4 -2020 को  तथा एक महिला उम्र 45 निवासी भगवानपुर की भी पॉजिटिव की की सूचना 18-04 - 2020 को आई थी इलाज के उपरांत 24 घंटे में दो नेगेटिव रिपोर्ट आने और चेस्ट एक्सरे कराने के बाद स्वास्थ्य स्थिर है दोनों को कल 28-04- 2020 को प्रातः को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा