देहरादून दिनांक 30 अप्रैल 2020 (जि.सू.का) जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है राज्य के अन्य जनपदों के जिन लोगों को क्वारेंटीन किया गया था उनको क्वारेंटीन अवधि पूर्ण होने पर उनको सम्बन्धित जनपदों में भेज दिया गया है। गृह मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जो लोग (विद्यार्थी, श्रमिक, मजदूर आदि ) अन्य राज्यों से हैं तथा अपने गृह राज्य जाना चाहते हैं, राज्य सरकारें आपसी समन्वय बनाते हुए सम्बन्धित को उनके गृह राज्यों में भेज सकते है। इसके लिए राज्य सरकार से दिशा निर्देश प्राप्त होने के उपरान्त अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। उत्तराखण्ड सरकार ने लाॅक डाउन अवधि में दूसरे राज्यों में फसें लोगों को वापस लाने के लिए पंजीकरण लिंक https://dsclservices.in/uttarakhand-migrant-registration.php जारी किया है इसकी सहायता से राज्य में आने वाले व्यक्ति अपना विवरण देकर पंजीकरण करा सकते हैं।
दूसरे राज्य में फंसे उत्तराखंड के विद्यार्थी श्रमिक मजदूर आदि के लिए गाइडलाइन जारी की गई