दुकानदारों के लिए करोना से बचाओ हेतु क्या करें क्या ना करें

 


जन जागरूकता ही वो हथियार है जिसके माध्यम से किसी भी आपदा चाहे वो कोरोना ही क्यों न हो ,उसे भी हराया जा सकता है।उत्तराखंड के सभी विभाग जागरूकता को बढ़ावा दे कर अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।इसी कड़ी में राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की ओर से आज दुकानदारों के लिए खास क्या करें ,क्या न करें विषय पर एक IEC मटेरियल साझा किया जा रहा है। आप सभी से निवेदन है इसे अपने नेटवर्क में साझा कर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। आप सभी का सहयोग ही जागरूकता अभियान को सफल बना सकता है।