हरिद्वार जिले में एक और कुरौना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है एक जमाती की क्रोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई है यह मामला भी तबलीगी जमात से जुड़े एक व्यक्ति का है बताया गया है कि 27 मार्च को युवक मरकज से हरिद्वार वापस आया था 1 अप्रैल को उसको कलियर के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था कल कल 7 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई आई थी उसके बाद उसे रात लगभग 1:30 बजे रात्रि के समय मेला हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है यह हरिद्वार जिले का दूसरा मामला है जो कि करोना पॉजिटिव आया है हरिद्वार के ज्वालापुर का पावा धोई और नील खुदाना दी का इलाका पूर्णतया सील कर दिया गया है
हरिद्वार जिले में दूसरा क्रोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप