हरिद्वार जिले में करोना का तीसरा पॉजिटिव केस आया

मेला चिकित्सालय हरिद्वार में आइसोलेशन वार्ड में कुल 5 व्यक्ति हैं दो व्यक्ति जिन्हें लक्षण के आधार पर आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है तीन व्यक्ति पोजिटिव है, कल रात एक व्यक्ति जोकि रुड़की आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था जिसका करोना पॉजिटिव आया था और उसे रात मेला हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया था पर आज सुबह बुधवार 8 तारीख  को एक व्यक्ति के और कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिली है इस प्रकार अब हरिद्वार में करोना पॉजिटिव का यह तीसरा मामला आ गया है यह तीसरा मामला भी ज्वालापुर क्षेत्र के पावधोई से है यह इलाका पूर्णतया सील कर दिया गया है प्रशासन की तरफ से यहां पर हेल्पडेस्क बना दिए गए हैं