हरिद्वार के दो समुदाय के शख्स मिलकर कर रहे है साधुओं और असहाय लोगों की सेवा

ज्वालापुर स्टेशन पर रहने वाले ने निआश्रित साधुओं गरीब व असहाय लोगों के लिए शाम के समय जमशेद और रविंद्र नाम के दो शख्स चाय और बिस्कुट की सेवा कर रहे हैं  जब से के लोकडन हुआ है तब से हर रोज शाम को चाय और बिस्कुट की सेवा की जा रही है इनके द्वारा बताया गया कि इस प्रकार से सेवा करने से हमें हमारे दिल को बहुत शांति मिलती है