कोरोना वायरस के संक्रमण के को रोके जाने हेतु जारी लाकडाउन की अवधि में आज दिनांक 17 अप्रैल 2020 को नगर निगम द्वारा किए गए कार्यों के छायाचित्र उपरोक्त अनुसार हैं ।इस दौरान नगर निगम द्वारा नालों की सफाई ,सैनिटाइजेशन का कार्य के साथ-साथ मच्छरों से निजात दिलाने हेतु शहर को 4 जोन में बांटकर चार मशीनों के माध्यम से फागिंग का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया ।इसके अतिरिक्त निराश्रित पशुओं हेतु पशु क्रूरता निवारण समिति हरिद्वार के सहयोग से चारे एवं एवं भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है ।
ज्वालापुर किस के शीलड वार्डों हेतु लोगों को कैस की कमी ना हो इसलिए पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से मोबाइल एटीएम मशीन
इन वारडों मे चलाई गई इसके अतिरिक्त पूर्व मेयर श्री मनोज गर्ग जी द्वारा नगर निगम के पर्यावरण मित्रों
को पांच 5 किलो आटे के बैग प्रोत्साहन के रूप में दिए गए।
हरिद्वार नगर निगम द्वारा किए गए कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव कार्य