जरूरतमंदों को मिश्रा गार्डन निर्मल विहार आवासीय कॉलोनी ने भोजन के पैकेट वितरित किए

आवासीय समिति ने कराया भोजन   : बी पी कर्णवाल                            मिश्रा गार्डन - निर्मल विहार आवासीय समिति ने आज 150 भोजन के पैकेट जरूरत मन्दो  को वितरित किये। भोजन वितरण से पूर्व समस्त कॉलोनी के निवासियों ने इस पुनीत कार्य के लिए आपस में सहयोग राशि भी एकत्रित की । सभी सम्मानित परिवारों ने कहा कि अगर आगे भी जरूरत पड़ी तो इसी प्रकार से सहयोग करेंगे।भोजन वितरण में अध्यक्ष बी पी कर्णवाल , महासचिव अमित कुमार गुप्ता, एडवोकेट अशोक वर्मा, दिनेश शर्मा, संजीव शर्मा,पण्डित हरिकृष्ण भारद्वाज, सोनू भारद्वाज ने अपना सहयोग किया। भोजन वितरण के बाद शाम को ढाई किलो चावल और ढाई किलो आटे के 70 पैकेट भी  वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक नारंग और महासचिव अमित कुमार गुप्ता ने सयुंक्त रूप से जरूरत मन्दों को बांटा।