हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने जनपदवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई बहनों को रमजान की शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने लॉक डाउन के बीच रमजान का त्यौहार आने से रोजेदारों की दिनचर्या और इबादत पद्धति को समझते हुए तथा संवेदनशीलता व माननीय मूल्य को अपनाते हुए जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने घरों में क्वारंटाइन तथा राहत शिविरों में रह रहे मुस्लिम समाज के लोगो के लिए रमजान के लिए अलग व्यवस्था की है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि यहाँ रखे गये लोगो के लिए सुबह चार बजे और शाम में रोजा खुलने के समय पर भी खाने पीने का पूरा इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा किया गया है।
रमजान के दौरान इन स्थानों पर पेयजल आपूर्ति बाधित न हो ऐसा सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं।
रमजान के मौके पर राहत शिविर में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगो के लिए प्रशासन की तरफ से इंतजाम किए गए