जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर आज शाम हरिद्वार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे अधिकारियों के साथ उत्तराखंड के प्रवासियों को अन्य स्थानों से आवागमन कराये जाने क विचार पर संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत चर्चा की। निकट भविष्य में इन अन्य राज्यों में फंसे हुए उत्तराखंड वासीयों के लिए रेल सेवा का इस्तेमाल करने पर विचार किया जा सकता है। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल रेलवे स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह, उत्तराखंड परिवहन के हरिद्वार ए आर एम आलोक बनवाल जीआरपी के एसपी मनोज कत्याल , एस पी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ अभय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
यात्रियों के आवागमन के मद्देनजर जिलाधिकारी और रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया