हरिद्वार। श्रीमती रेखा आर्या, मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), महिला कल्याण एवं बाल विकास, पशुपालन, मत्स्य विकास, उत्तराखण्ड शासन कल दिनांक 10 जुलाई 2020 को जनपद हरिद्वार भ्रमण पर रहेंगी। मा0 मंत्री जी अपराह्न 12ः00 बजे मंगलौर में नवनिर्मित मत्स्य मण्डी का उद्घाटन करेंगी इसके उपरांत मत्स्य पालकों के साथ विभागीय योजनाओं की चर्चा एवं मत्स्य फीड़ एव इनपुट सामग्री का वितरण करेंगी।
तत्पश्चात् मा0 मंत्री जी अपराह्न 01ः30 बजे ग्राम सैदपुर विकासखण्ड नारसन में मत्स्य तालाब में मत्स्य बीज का संचय करेंगी।