तेज बरसात के कारण हर की पैड़ी हरिद्वार गंगा सभा कार्यालय के पीछ की दीवार गिरने से भारी नुकसान हुआ

हरिद्वार। सोमवार रात्रि तेज बरसात के कारण हरकी पैड़ी, पुलिस चौकी के निकट 990 के0वी0ए0 सी0एस0एस0 के नीचे गंगा सभा की दीवार गिर जाने पर एल0टी0 के 3 सर्किट , 01एल0टी0 पोल, 11 के0वी0 सर्किट और सी0एस0एस0 के पास एल0टी0 स्ट्रक्चर क्षतिग्रस्त हो गये थे। 21.07.2020 को प्रातः 6ः30 बजे जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर के आदेश पर विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची। अवर अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी व अधिशासी अभियन्ता द्वारा निरीक्षण किया गया। यहां पाया कि पोल, स्ट्रक्चर क्षतिग्रस्त होने से सम्बंधित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी टीम ने तुरन्त माकै पर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त लाइन का मरम्मत कार्य किया जिससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुचारू है। अन्य क्षतिग्रस्त कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर वर्षा रूकने के बाद तुरंत कराया जायेगा।


घटना में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान होने से गंगा सभा पदाधिकारियों ने इंकार किया है।