श्री रामचंद्र जैसा चरित्र ही हमारे जीवन का आधार है- सुमित कुंज

(पत्रकार अमित गुप्ता) युवा शहर व्यापार मण्डल श्री राम मंदिर शिलान्यास पर जताई खुशी ।।


युवा शहर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुमित श्रीकुन्ज ने अयोध्या में श्री राम लला के मंदिर शिलान्यास पर खुश जताते हुए कहा कि श्री राम चन्द्र जी जैसा चरित्र ही हमारे जीवन का आधार है आज बहुत खुशी का दिन है भगवान श्री राम लला के जन्म स्थल को आज भव्य रूप दिया जा रहा है जिससे प्रत्येक हिन्दू को गर्व की अनुभूति हो रही है हम समस्त व्यापारियों व हरिद्वार वासियो से निवेदन करते है के वे आज प्रत्येक घर मे घी के दिये जला कर प्रभु के नाम से दीपावली मनाएं ।


युवा शहर व्यापार मण्डल के महामंत्री विक्की आडवाणी ने कहा कि श्री राम हमारे आदर्श है श्री राम चन्द्र नाम मात्र लेने से ही एक ऊर्जा का संचार होने लगता है आज हिंदुस्तान के लिए विशेष दिन है करोड़ो हिंदुओ की आस्था आज सार्थक हुई है हम प्रत्येक व्यापारी व निवासियों से अनुरोध करते है कि आज घरों में दीपक जलाने के साथ ही अपने घरों में सुंदर कांड व हनुमान चालीस का भी पाठ करें ।।