विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे अवधेशानंद गिरी जी के आश्रम में

हरिद्वार 11 अगस्त l विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी ने आज हरिद्वार स्थित जूना अखाड़ा पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी के आश्रम में स्वामी जी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी साथ ही अयोध्या से श्री रामचंद्र मंदिर शिलान्यास से वापस लौटने पर धन्यवाद व्यक्त किया l


      इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त करना एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देने के लिए हरिद्वार आया थाl


      श्री अग्रवाल ने कहा है कि यह अत्यंत सौभाग्य का विषय है कि स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज अयोध्या में श्री रामचंद्र जी के भव्य एवं दिव्य मंदिर शिलान्यास के अवसर पर भी उपस्थित हुए थे . स्वामी जी के वापस हरिद्वार लौटने पर आज स्वामी जी के दर्शन करने एवं उन्हें धन्यवाद देने के लिए मैं हरिद्वार पहुंचा थाl


     इस अवसर पर हरिद्वार नगर निगम के पूर्व मेयर मनोज गर्ग आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे l