भाजपा सरकार से मजदूरों और किसानों को बचाने के लिए उखाड़ फेंकना होगा- राजदीप

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के युवा जिलाध्यक्ष राजदीप मैनवाल के नेतृत्व मे लक्सर-हरिद्वार मार्ग के जगजीतपुर मे पंचायत घर के सामने संगठन के पदाधिकारियों व क्षेत्रीय किसान व मजदूरों ने नरेन्द्र मोदी-किसान विरोधी के नारे लगाते हुए मार्ग अवरुद्ध किया व नयें किसान व बिजली बिलों का विरोध प्रर्दशन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया व लोगों को समझाया इस जन विरोधी भाजपा सरकार को देश के किसानों व मजदूरों को बचाने के लिए उखाड़ फेंकना होगा 


दिनेश वालिया ने कहा प्रधान मंत्री ने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में किसानों की आय को दोगुना करने का वादा किया था लेकिन ऐसे अध्यादेशों से केवल किसान व मजदूर आत्महत्या करने को मजबूर होंगे जिसकी जवाबदेही पीएम नरेन्द्र मोदी की होगी


 मौके 


राजदीप मैनवाल युवा जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन


दिनेश वालिया प्रदेश महासचिव. जिला उपाध्यक्ष अजय चौधरी यशपाल प्रधान हरपाल मौर्य अजय नौटियाल नीरज वालिया सतेन्द्र चौहान वीरेश यादव सुनील यादव विकास गुप्ता अमन चौधरी नीरज शर्मा अश्विनी विश्नोई धीरज वालिया प्रदीप बर्मन संजीत कुमार पप्पू चौधरी ओमपाल चौहान रविन्द्र चौहान महेन्द्र सिंह रितिक विषेश बर्मन चन्द्रपाल सिंह आदि सैकडों लोगों ने विरोध जताया ।