हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जानिए किस मंत्री का आभार प्रकट किया गया

हरिद्वार-लालढांग। आज उप प्राथमिक चिकित्सालय लालढांग में उत्तराखण्ड राज्य के कैबिनेट मंत्री व हरिद्वार जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से श्री प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार द्वारा नवनिर्मित प्याऊ, आॅक्सीजन आक्समीटर, पानी फिल्टर, आफिस चेयर, आंगुतकों के लिए चेयर तथा गेट के जीर्णोद्वार का लोकार्पण मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार श्री विनीत तोमर, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री शम्भू कुमार झा, क्षेत्रीय विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के प्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री आलोक द्विवेदी तथा स्वामी राजनान्द जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।


इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर ने कहा कि हमें आम जनमानस की सेवा में सदैव तत्पर रहना है। उन्हांेने कहा कि वे सरकार की योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 शम्भू कुमार झा ने श्री प्रेमनगर आश्रम व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने मेरी प्रार्थना को सहर्ष स्वीकार करते हुए तत्काल प्याऊ का निर्माण व स्वास्थ्य जांच के उपकरणा हमें प्रदान किए जिसके लिए उनका कोटि-कोटि आभार। डाॅ0 झा ने कहा कि वे हरिद्वार में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सजग हैं तथा स्वयं प्रतिदिन निरीक्षण कर प्रत्येक खामियों को प्रत्येक खामियों को दुरूस्त करने का प्रयास कर रहें हैं। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने भी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज जी व श्री प्रेमनगर आश्रम एवं स्वामी श्री यतीश्वरानंद का धन्यवाद ज्ञापित करते हएु कहा कि श्री प्रेम नगर आश्रम हमेशा से ही जनहित के कार्य में आगे रहा है। कोविड-19 के समय से लेकर अभी तक श्री प्रेमनगर आश्रम ने जनहितार्थ के कार्यों में अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर अनेक कार्य किए हैं, जिसके लिए आश्रम को साधूवाद। स्वामी राजनानंद जी ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी लोगों को संकल्प दिलाया कि जो भी सामग्री चिकित्सालय को प्रदान की गई है इसका इस्तेमाल वे सही तरीके से तथा समुचित रूप से रखरखाब करेंगे। 


इस अवसर पर श्री प्रेमनगर आश्रम के प्रबंधक श्री पवन कुमार, आश्रम के महासचिव श्री रमणीक भाई, शंकर भाई, नरेश भाई, सुरेन्द्र भाई सहित भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष सरिता अमोली, सीएमएस डाॅ0 देवेन्द्र रावत, डाॅ0 तनवीर, मंडल महामंत्री सुरेंद्र रावत, जिला अनुश्रवण समिति के सदस्य तारा सिंह, विनोद जोशी सहित कई कार्यकत्र्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा युवा नेता कुलदीप रावत ने किया।


जिला सूचना अधिकारी


हरिद्वार।