हरिद्वार मोती बाजार स्थित दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

आज दिनांक 10 सितंबर 2020 को समय 13:32 पर फायर सर्विस के नियंत्रण कक्ष में दूरभाष द्वारा सूचना प्राप्त होने पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री नरेंद्र सिंह कुंवर एवं प्रभारी अग्नि शमन द्वितीय अधिकारी मय फायर सर्विस यूनिट के सहित घटनास्थल मोती बाजार नींबू घेर पहुंचे घटनास्थल पर आग भयंकर रूप से लगी थी पम्प से होज पाइप फैलाकर आग बुझाना आरम्भ किया आग की भयावहता को देखते हुए अतिरिक्त फायर टेण्डरो को बुलाया गया मालूमात करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त गोदाम में प्लास्टिक के खिलौनों आदि का भण्डारण किया गया है गोदाम भूतल,प्रथम व द्वितीय तल में है । फायर सर्विस कर्मचारियों द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए लगातार पानी की उपलब्धता बनाए रखते हुए अग्निशमन का कार्य किया इस दौरान मौके पर स्थानीय पुलिस तथा गोदान के मालिक मौजूद थे आग को अथक परिश्रम से पूर्ण से बुझाया गया इस अग्निकांड में संभवत है 3-4 लाख का नुकसान होने का अनुमान है तथा किसी प्रकार जनहानि नहीं हुई है ।