जो भी व्यक्ति/ पत्रकार विगत दिनों माननीय मंत्री श्री मदन कौशिक/ विधायक महोदय अथवा किसी कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आये हैं वह सभी किसी भी प्रकार के लक्षण होने अथवा न होने दोनों ही दशा में अपनी कोरोना जाँच कल दिनांक 13/9/2020 पूर्वाह्न 11:00 बजे से स्वास्थ विभाग हरिद्वार की ओर से मेला चिकित्सालय के निकट टीबी हॉस्पिटल में लगाये जा रहे विशेष शिविर में नि:शुल्क करा सकते हैं।
सम्पर्क सूत्र:-7830236832