जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

त्योहारों का समय शुरू हो गया है और बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हमें अब पहले से भी ज्यादा सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है। जब भी घर से बाहर निकलें तो हमेशा मास्क जरूर लगाएं और दो गज की दूरी का पालन करें। साथ ही अपने हाथ साबुन और पानी से नियमित तौर पर अच्छी तरह से जरूर धोते रहें। याद रखिए जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।