नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा क्षेत्र वासियों को धनतेरस, दीपावली की शुभकामनाएं दी गई

आत्मनिर्भर भारत मेले में 12वें दिन काफी चहल-पहल रही चेयरमैन राजीव शर्मा ने सभी क्षेत्रवासियों को धनतेरस की बधाई देते हुए कहा किकोविड-19 संक्रमण के कारण आर्थिक मंदी से निजात पाने के लिए स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने एवं स्थानीय उद्यमियों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से भेल सेक्टर 4 ग्राउंड में आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया । लोगों में स्वदेशी सामान की खरीदारी में काफी रुचि रही ‌।आज मेले में विशेष रुप से महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी जी महाराज जी , हरिद्वार जिलाधिकारी श्री सी० रविशंकर जी, हरिद्वार एसएसपी श्री सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस जी और राज्यमंत्री ठाकुर सुशील चौहान जी ने शिरकत की। इस दौरान आए हुए अतिथियों ने नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा जी के साथ मेले का निरीक्षण किया। महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी जी महाराज जी ने कहा कि सभी दुकानदारों को निशुल्क स्टॉल देकर नगर पालिका शिवालिकनगर व जिला प्रशासन ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है और लॉकडाउन में आर्थिक मंदी की मार झेल रहे हस्त कारीगरों को आगे बढ़ने का मौका मिला है इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, सभासद रीना तोमर, सभासद पंकज चौहान, धर्मेंद्र बिश्नोई,गौरव रौतेला, सुरेश मोहन, सोनिया अरोड़ा, राजेश बालियान आदि मौजूद रहे।