शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा राजाजी नेशनल पार्क का शुभारंभ किया गया

शिवालिकनगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा जी ने आज प्रातः 8:00 बजे "RAJA JI NATIONAL PARK TIGER RESERVE"हरिद्वार रेंज का गेट पूजा के उपरांत रिबन काट कर शुभारंभ किया और पर्यटकों के लिए खोला। राजीव शर्मा ने कहा कि आशा है Lockdown के बाद अनेकों पर्यटक जंगल सफारी का आनंद लेंगे सभी पर्यटकों से आग्रह किया कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग अवश्य करें।ओर उत्तराखंड की सुन्दरता का आनंद लें। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी श्री विजय सैनी , भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी,सभासद हरिओम चौहान, अंशुल शर्मा एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।