आज दिनांक 6 दिसंबर को प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस वार्ता में कंपनी एचआर सायनोकेम फॉर्मा सिडकुल स्थित कंपनी के ऊपर कंपनी के सेफ्टी सुपरवाइजर ने गंभीर आरोप लगाते हुए प्रेस वार्ता की गई सेफ्टी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत यशपाल सिंह अपनी बेटी के जन्म दिवस पर कंपनी के एचआर को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र दिया पर एचआर ने उसे डांटते हुए कहा कि जाओ अपनी ड्यूटी करो छुट्टी नहीं मिलेगी यह बात 27 अक्टूबर की है अगले दिन 28 अक्टूबर को फैक्ट्री का अवकाश होने के कारण कंपनी मे 29 अक्टूबर को कंपनी के गेट पर पहुंचा तो गेटकीपर ने कंपनी में अंदर जाने से मना कर दिया उन्होंने कहा कि एचआर का आदेश है यह बात सुनकर सुपरवाइजर यशपाल सिंह हद परत हो गया प्रार्थी की जब कोई सुनवाई ना हुई तो उसने अपनी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल 1905 पर शिकायत दर्ज कराई जिस पर लेबर कमिश्नर साहब ने 17 नवंबर को बातचीत के लिए बुलाया लेकिन कंपनी का कोई पक्षपात उपस्थित नहीं हुआ जिस पर लेबर कमिश्नर ने अगले दिन फिर उपस्थित होने के लिए कहा प्रार्थी समय से कमिश्नर के के कार्यालय पहुंच गया लेकिन कंपनी की तरफ से कोई व्यक्ति नहीं आया फिर 22 नवंबर को बुलाया गया इस बार कंपनी की तरफ से विपिन बिष्ट एचआर उपस्थित हुए लेबर कमिश्नर ने पूछने पर कि आपने यशपाल सिंह को कंपनी से आने को क्यों रोका है तो विपिन बिष्ट ने जवाब दिया कि हमने यशपाल को कंपनी से नहीं निकाला मैं एक-दो दिन में इसको मैसेज करके बुलवा लूंगा 30 नवंबर को विपिन बिष्ट ने कर्मचारी के माध्यम से प्रार्थी को 1 दिसंबर को कंपनी में ड्यूटी आने का संदेश भेजा कंपनी सुपरवाइजर समय से ड्यूटी पर उपस्थित हो गया उसी दिन लगभग 11:00 बजे सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने कहा कि आज के बाद प्लांट के आजू-बाजू नजर ना आना यदि आप दिखाई दिए तो आपके हाथ पैर तोड़ दिए जाएंगे मेरे पूछने पर ऐसा कहने के लिए तुम्हें किसने कहा तो सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने कहा कि H R विपिन बिष्ट जी ने मुझे ऐसा कहने के लिए कहा है उसके बाद 2 दिसंबर को रात्रि लगभग 8:00 बजे शिवालिक नगर से अपने घर जमालपुर कला आ रहा था तभी विपिन बिष्ट एक अन्य व्यक्ति के साथ
मोटरसाइकिल पर वर्कर हॉस्टल fondry गेट के पास यशपाल सिंह को रुकने के लिए कहा के लिए कहा कि तुमसे कुछ बात करनी है बात सुनकर यशपाल सिंह रुक गए उसके बाद कंपनी एचआर ने उसे गंदी गंदी गालियां दी तथा मारपीट करने लगा और उसने कहा कि अगर तुमने मेरी शिकायत उच्च अधिकारियों से की तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा यदि तू कंपनी के आसपास है दिखाइए दीया या इस घटना की रिपोर्ट की तो तुझे जान से मार देंगे यशपाल सिंह ने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने रानीपुर कोतवाली पहुंचा तो उपस्थित पुलिसकर्मियों ने अगले दिन आने के लिए कहा अगले दिन प्रात जब लिखित रिपोर्ट लेकर कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने ना तो शिकायत लिखी ना रिपोर्ट दर्ज की यशपाल सिंह को को मजबूरी में डाक द्वारा अपनी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजकर विपक्षी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की प्रार्थना की गई
हरिद्वार सिडकुल फार्मा कंपनी के एचआर पर कंपनी के सुपरवाइजर ने जान से मारने के आरोप लगाए